600+ प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
GK Question
Answer in Hindi:
प्रतियोगी
परीक्षाओं
में और विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा में अलग-अलग जनरल नॉलेज के हिंदी के प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं। ऐसे में आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं जो कि काफी सरल है, जो आपको पढ़ते-पढ़ते आसानी से याद हो जाएगा। ये सामान्य ज्ञान
और करंट अफेयर्स
प्रश्न-उत्तर हमने नीचे बनाए हैं
यहाँ आपके परीक्षा जैसे- UPSC, STATE PCS, SSC,
RRB, NTPC ,RAILWAY,BANKING PO, BANKING CLERK, IBPS, CDS, NET/JRF एसएससी सीजीएल यूपीएसएसएससीपीईटी, बैंक, राज्य स्तरीय परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं, जो आपके इन परिक्षाओं की तैयारी में सहायक होगा
हिंदी साहित्य से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
1.पृथ्वीराज रासो को हिंदी के वृहत् महाभारत किसने कहा था ?
दशरथ शर्मा ने ।
2.कबीर दास को अवधि प्रथम कवि किसने माना है ?
बाबूराम सक्सेना ।
3.मिश्र बंधुओं ने हिंदी के सबसे उद्दंड कवि किसे कहा है?
बेताल बंदीजन ।
4.मिश्र बंधुओं ने किस रीतिमुक्त कवि को ओऊल नंबर का रसिया कहां है ?
ठाकुर जी ।
5.मिश्र बंधुओं ने अष्टछाप का 9वां कवि किसे कहा है ?
गरीब दास ।
6. मिश्र बंधुओं ने पुर्वालंकृतकाल का सबसे बड़ा आचार्य किसे कहा है ?
चिंतामणि ।
7.मिश्र बंधुओं ने उत्तरालंकृत काल के सबसे बड़े कवि किसे माना है ?
भिखारी दास जी।
8.रीतिकाल का वह कवि जिसमें खड़ी बोली हिंदी में सीतवसंत नामक कहानी लिखी थी ?
चंदन कवि ।
9.गुरु ग्रंथ साहिब में कुल कितने संत कवियों के पद हैं ?
17 ।
10.शिवसिंह सरोज किस भाषा में लिखा गया है ?
हिंदी में।
11.मिश्र बंधु विनोद को हिंदी साहित्य के पंचांग किसने कहा था ?
डॉ नामवर सिंह।
भारत के उपराष्ट्रपति एवं उनके कार्यकाल
1.डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन - 1952 से 1965 तक
2.डॉ जाकिर हुसैन - 1965 से 1967 तक
3.श्री वी.वी. गिरी - 1967 से 1969 तक
4.श्री गोपाल स्वरूप पाठक - 1969 से 1974 तक
5.श्री बी.डी. ज़त्ति - 1974 से 1979 तक
6.श्री एम. हिदायतुल्ला -1979 से 1984 तक
7.श्री आर वेंकटरमन - 1984 से 1987 तक
8.डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा - 1987 से 1992 तक
9.श्री. के. आर. नारायण - 1992 से 1997 तक
10.श्री कृष्णकांत - 1997 से 2002 तक
11.श्री भैरों सिंह शेखावत - 2002 से 2007 तक
12.श्री मोहम्मद हामिद अंसारी - 2007 से 2017 तक
13. श्री एम. वेंकैया नायडु - 2017 से 2022 तक
14.श्री जगदीप धनखड़ - 2022 अभी तक
भारत की प्रमुख झील के बारे में प्रश्न
1.रेणुका झील - हिमाचल प्रदेश ।
2.सातताल झील - उत्तराखंड ।
3.तवावोहर झील - मध्यप्रदेश ।
4.सोंगमो झील - सिक्किम ।
5.डल झील - श्रीनगर जम्मू कश्मीर।
6.ढेबर झील राजस्थान - उदयपुर।
7.रुपकुंड झील - उत्तराखंड ।
8.भीमताल झील - उत्तराखंड ।
9.चेंबराबक्कम झील - तमिलनाडु ।
10.चोल्हामु झील - सिक्किम।
11.सस्थम कोट्टा झील- केरल।
12.वूलर झील- जम्मू एवं कश्मीर ।
13.सांभर झील - राजस्थान ।
14.लोकटक झील - मणिपुर ।
15.कोलेरु झील - आंध्र प्रदेश ।
16.लोनार झील - महाराष्ट्र ।
17.सूरजताल झील - हिमाचल प्रदेश ।
18.अष्टमुडी झील - केरल।
19. चिल्का झील - उड़ीसा ।
20.पुलिकट झील - आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु की सीमा में।
21.वेंबनाड झील - केरल ।
22.पंचभद्रा झील - राजस्थान ।
23.उपवन झील - महाराष्ट्र ।
24.देवताल झील - गढ़वाल हिमालय।
भारत के प्रमुख राज्य के उपनाम
1. ईश्वर का निवास स्थान- प्रयाग
2.पांच नदियों की भूमि- पंजाब
3.सात टापुओं का नगर- मुंबई
4.बुनकरों का शहर- पानीपत
5.अंतरिक्ष का शहर- बंगलुरु
6.डायमंड का हार्बर - कोलकाता
7.इलेक्ट्रॉनिक नगर- बंगलुरु
8.भारत का प्रवेश द्वार-मुंबई
9.पूर्व का वेनिस-कोच्चि
10.भारत का पिट्सबर्ग- जमशेदपुर
11.भारत का मेनचेस्टर- अहमदाबाद
12.मसलो का बगीचा- केरला
13.गुलाबी नगर- जयपुर
14.क़्वीन ऑफ़ डेकन- पुणे
15.भारत का हॉलीवुड- मुंबई
16.झीलों का नगर- श्रीनगर
17.फलोद्यानो का स्वर्ग- सिक्किम
18.पहाड़ी की मल्लिका- नेतरहाट
19.भारत का डेट्रायट- पीथमपुर
20.पूर्व का पेरिस - जयपुर
भारत में फसलों के सबसे बड़े उत्पादक राज्यों से जुड़े प्रश्न
1.भारत में धान का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर-पश्चिम बंगाल।
2.भारत में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
उत्तर-उत्तर प्रदेश।
3.भारत में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
उत्तर-उत्तर प्रदेश।
4.भारत में मूंगफली की सबसे बड़ी उत्पादक राज्य कौन सी है?
उत्तर-गुजरात।
5.भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर-असम।
6.भारत में बांस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर-असम ।
7.भारत में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर-पश्चिम बंगाल।
8.भारत में तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर-आंध्र प्रदेश ।
9.भारत में केले का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर-तमिलनाडु ।
10.भारत में केसर का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर-जम्मू कश्मीर।
11.भारत में प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर-महाराष्ट्र ।
12.भारत में काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर-केरल।
13.भारत में कपास का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर-गुजरात ।
14.भारत में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
उत्तर-कर्नाटक।
प्रमुख संगठन एवं उनके मुख्यालय
1.गैट का मुख्यालय कहां है ?
उत्तर-जेनेवा 1947 ।
2.जी - 8 देशों की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर-1975 ।
3.अंकटाड UNCTAD का मुख्यालय कहां है?
उत्तर- जेनेवा 1964।
4.विश्व बैंक का मुख्यालय कहां है ?
उत्तर-वाशिंगटन 1945 ।
5.खाद्य एवं कृति संगठन FAO कहां है ?
उत्तर-रोम 1945।
6.विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय कहां है?
उत्तर-जेनेवा 1948।
7.रेडक्रॉस का मुख्यालय कहां है?
उत्तर-जेनेवा 1863।
8.G-15 देशों का मुख्यालय कहां है?
उत्तर-जेनेवा 1989।
9.विश्व व्यापार संगठन डब्ल्यूटीओ का मुख्यालय कहां है?
उत्तर-जेनेवा 1995।
10.नाटो NATO देशों का मुख्यालय कहां है?
उत्तर- ब्रुसेल्स।
11.सार्क (SAARC) देशों का मुख्यालय कहां है?
उत्तर-काठमांडू 1985।
12.एशियाई विकास बैंक एडीबी का मुख्यालय कहां है?
उत्तर-मनीला 1966।
13.अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहां है?
उत्तर-हेग 1946।
14.इंटरपोल कहां स्थित है?
उत्तर-पेरिस 1923।
प्रमुख राजवंश एवं उनके संस्थापक
1.खिलजी वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ।
2.तुगलक वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-गयासुद्दीन तुगलक ।
3.सैयद वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-खिज्र खान।
4.लोदी वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-बहलोल लोदी ।
5.विजय नगर साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-हरिहर और बुक्का राय ।
6. बहमनी सल्तनत के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-अलाउद्दीन बहमन शाह ।
7.मुगल वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-बाबर ।
8.हर्यक वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर- बिंबिसार ।
9.नंद वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-महापदम नंद ।
10.मौर्य साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-चंद्रगुप्त मौर्य।
11.गुप्त वंश के संस्थापक कौन थे?
उत्तर-श्री गुप्त ।
12.पाल वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-गोपाल ।
13.पल्लव वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर- सिंह विष्णु।
14.राष्ट्रकूट वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-दंतिदुर्ग प्रथम ।
15.चालुक्य वातापी वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-पुलकेशिन प्रथम।
16.चालुक्य कल्याणी वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-तैलप - द्वितीय ।
17.चोल वंश के संस्थापक कौन थे?
उत्तर-विजयालय ।
18.सेन वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-विजय सेन।
19.गुर्जर प्रतिहार वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-नागभट्ट प्रथम ।
20.चौहान वंश के संस्थापक कौन थे?
उत्तर-वासुदेव ।
21.चंदेल वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-चंद्रवर्मन (नान्नुकदेव)।
22.गुलाम वंश के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर-इल्तुतमिश।
कंप्यूटर से जुड़े प्रश्न
1. कंप्यूटर के आधुनिक कंप्यूटर के पिता किसे कहा जाता है ?
उत्तर-चार्ल्स बैवेज को कहा जाता है ।
2.भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर कौन सा था ?
उत्तर-सिद्धार्थ ।
3.सबसे बड़ा कंप्यूटर नेटवर्क क्या है ?
उत्तर-इंटरनेट ।
4.भारत का सिलिकान वैली किसे कहा जाता है ?
उत्तर-बेंगलुरु ।
5.कंप्यूटर का ब्रेन किसे कहा जाता है ?
उत्तर-सी.पी.यू ।
6.आईसी का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर-इंटरग्रेटेड
सर्किट ।
7.आईबीएम का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर-इंटरनेशनल बिजनेस मशीन ।
8.डब्ल्यू डब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर-वर्ल्ड वाइड वेव ।
9.एलएएन का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर-लोकल एरिया नेटवर्क ।
10.डब्ल्यूएएन का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर- वाइड एरिया नेटवर्क ।
11.आरएएम का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर-रेंडम एक्सिस मेमोरी ।
12.मॉनिटर का अन्य नाम क्या है ?
उत्तर-VDU विजुअल डिस्प्ले यूनिट ।
13.कंप्यूटर क्या है ?
उत्तर-कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक मशीन है ।
14.कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है ?
उत्तर-संगणक ।
15.इंटरनेट का प्रयोग पहली बार कहां हुआ था ?
उत्तर-अमेरिका के रक्षा अनुसंधान में ।
16.कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाले आईसी चिप्स का निर्माण किससे होता है ?
उत्तर-सिलिकान।
स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रश्न उत्तर
1.बंग भंग आंदोलन (स्वदेशी आंदोलन) कब हुआ था?
उत्तर- 1905 ।
2.मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर-1906।
3.कांग्रेस का बंटवारा कब हुआ था ?
उत्तर-1907।
4. होम रूल आंदोलन कब हुआ था ?
उत्तर-1916।
5.लखनऊ पैक्ट कब हुआ था ?
उत्तर-दिसंबर 1916।
6.जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
उत्तर-13 अप्रैल 1919।
7.खिलाफत आंदोलन कब हुआ था?
उत्तर-1919।
8.कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन कब हुआ था?
उत्तर-दिसंबर 1920 ।
9.असहयोग आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर-1 अगस्त 1920 ।
10.चौरी चौरा कांड कब हुआ था ?
उत्तर-4 फरवरी 1922 ।
11.स्वराज पार्टी की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर-1 जनवरी 1923।
12.साइमन कमीशन की नियुक्ति कब हुई थी ?
उत्तर-8 नवंबर 1927।
13.बारदोली सत्याग्रह कब हुआ था ?
उत्तर-12 जून 1928।
14.नमक सत्याग्रह कब हुआ था ?
उत्तर-12 मार्च 1930 से 5 अप्रैल 1930 तक ।
15.सविनय अवज्ञा आंदोलन कब हुआ था ?
उत्तर-12 मार्च 1930।
16.भारत छोड़ो प्रस्ताव कब दिया गया था ?
उत्तर-8 अगस्त 1942।
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम
1.पुलवामा हमला कब हुआ था?
उत्तर-24 फरवरी 2019 को ।
2.मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2019 किसने जीता था ?
उत्तर-ओमान जोखा अलार्थी ने अपने उपन्यास सेलेस्टियल बॉडीज के लिए जीता था।
3. दुनिया की सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा आइस ब्रेकर किसके द्वारा लांच की गई है?
उत्तर-रूस ने सेंट पीटर्सबर्ग में बाल्टिक शिपयार्ड में यूराल नाम से लांच की है।
4. श्रीलंका में आतंकी हमला कब हुआ था?
उत्तर-श्रीलंका में आतंकी हमला 21 अप्रैल 2019 को हुआ था जिसमें लगभग 259 लोग मारे गए थे ।
5.ट्रिपल तलाक पर कानूनी प्रतिबंध कब लगाया गया था?
उत्तर-1 अगस्त 2019 को ।
6.मिस डेफ वर्ल्ड के रूप में खिताब पाने वाली पहली भारतीय कौन है?
उत्तर-मुजफ्फरनगर की विदिशा बालियान।
जीव विज्ञान से जुड़े प्रश्न उत्तर
1.किस बीमारी के इलाज के लिए संकल्प प्रोजेक्ट बनाया गया था
उत्तर-एचआईवी
2.पौधे के किस भाग को केसर के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर-पुंकेसर
3.मटर पौधा क्या है
उत्तर- शाक
4.शक्कर गन्ने के अलावा किस और अन्य फसल से प्राप्त की जाती है
उत्तर-चुकंदर से
5.सेब आडू स्ट्रॉबेरी और अखरोट के फल वृक्ष किस जलवायु से जुड़े हुए हैं
उत्तर-शीतोष्ण कटिबंध
6. किस खाद्यान्न में सबसे ज्यादा कार्बोहाइड्रेट की मात्रा होती है
उत्तर-मक्का
7. एक मनुष्य को कितनी मात्रा में आयोडीन की अवश्यकता होती है
उत्तर-80 ग्राम प्रतिदिन
8.खून में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है
उत्तर-आठ परसेंट
9.रासायनिक रूप से इंसुलेट क्या होता है
उत्तर-प्रोटीन
10.मानव शरीर में विटामिन ए कहां इकट्ठा होता है
उत्तर-यकृत में
11.ट्रेकोमा रोग किस से होता है
उत्तर-वायरस से
12.जयपुरी पैर का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था
उत्तर-डॉक्टर सेठी द्वारा
13.जिन बच्चों को सूर्य का प्रकाश नहीं मिलता है वह किस बीमारी के रोगी होते हैं
उत्तर-रिकेट्स के
रसायन से जुड़े प्रश्न
1.ब्लू बेबी सिंड्रोम किन लवणों के कारण होता है।
उत्तर- नाइट्रेट
2.पीतल का निर्माण किस से किया जाता है
उत्तर- तांबा और जिंक
3.कांच प्रवृत्त प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के कांच का उपयोग किया जाता है
उत्तर- रेशा कांच
4. लोहे की जंग लगने के लिए किस की आवश्यकता होती है
उत्तर- ऑक्सीजन एवं पानी
5.18 कैरेट सोने में शुद्ध सोने का अनुपात कितना होता है
उत्तर- 75 परसेंट
6.सोना किस पदार्थ में घुल जाता है
उत्तर- एक्वा रेजिया
7. सामान्यतः सीमेंट किसका मिश्रण होता है
उत्तर- कैलशियम सिलीकेट और कैल्शियम एलुमिनेट
8.समुद्री जल को किस प्रक्रिया से शुद्ध बनाया जाता है
उत्तर- आसवन जल के
9.बीओडी मान क्या बताते हैं
उत्तर- जैव रासायनिक ऑक्सीकरण के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन की मात्रा
10.वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा कैसे मापी जाती है
उत्तर- आद्रता के रूप में
11.अग्निशामक के रूप में किस गैस का उपयोग किया जाता है
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड
12.पहली बार परमाणु बम कहां फेंका गया था
उत्तर- हिरोशिमा
13.सूर्य की ऊर्जा का मुख्य कारण क्या है
उत्तर- नाभिकीय संलयन
14.बड़े नगरों एवं शहरों में वायु प्रदूषण के मुख्य कारण क्या है
उत्तर- निलंबित कण
15. साबुनीकरण किसे कहा जाता है
उत्तर- साबुनीकरण एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा साबुन बनाया जाता है
भौतिकी से जुड़े प्रश्न उत्तर
1.ठंड के दिन या फिर शीतकाल में हैंडपंप का पानी का गर्म होने का क्या कारण है ?
उत्तर-पृथ्वी का तापमान एटमॉस्फेयर के तापमान से अधिक होता है जिसके चलते ठंड के दिन में पानी गर्म होता है।
2.काले कपड़े के मुताबिक सफेद कपड़ा ठंडा क्यों होता है ?
उत्तर-काले कपड़े के मुताबिक सफेद कपड़ा इसलिए ठंडा होता है क्योंकि सफेद कपड़े में जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे वह परिवर्तित कर देता है।
3.टेनिस गेंद बॉल के समतल की अपेक्षा ऊंची चोटियों पर अधिक उछलने का कारण क्या है ?
उत्तर- कम घनत्व होने के चलते ऊंची चोटियों पर समतल स्थान की अपेक्षा ज्यादा चलती है।
4.सोलर सिस्टम का अनुपात क्या है ?
उत्तर-99.86% है।
5.मायोपिया को किस और नाम से जाना जाता है?
उत्तर-समीप दृष्टि।
6.ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर-नरिंदर कपानी ।
7. वाहनों के दीपों में किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर- परवलिया दर्पण।
8.लैंबर्ट नियम किस से जुड़ा हुआ है ?
उत्तर-प्रदीप्ति ।
9.पवन की गति को नापने वाले उपकरण का क्या नाम है?
उत्तर-एनीमोमीटर ।
10.रॉकेट की गति पर कौन सा संरक्षण सिद्धांत लागू होता है ?
उत्तर-संवेग का संरक्षण ।
11.बिजली का बल्ब किस से अर्जित होता है?
उत्तर-शक्ति और वोल्टता ।
12.वोल्टता बिजली के उच्च बोल्ट वाले तार पर बैठे पक्षी की करंट से मृत्यु क्यों नहीं होती है ?
उत्तर-क्योंकि वह विद्युत धारा के प्रवाह के लिए समृत पंथ नहीं बनता है।
13.सौर कोशिकाएं किसके सिद्धांत के ऊपर काम करती है ?
उत्तर-प्रकाश विद्युत।
विश्व इतिहास
1.विश्व में पेरिस कम्यून कब अस्तित्व में सामने आया था ?
उत्तर-1871.
2. गुरु निरपेक्ष आंदोलन का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया था ?
उत्तर-नेहरू नासिर एवं टोटो के द्वारा ।
3.इस्लाम धर्म में मिराज शब्द का क्या अर्थ है ?
उत्तर-मुहम्मद साहब की रात में स्वर्ग की यात्रा ।
4.सबसे पहले किस देश में मध्यम वर्ग को राजनीतिक अधिकार प्राप्त हुए थे ?
उत्तर-अमेरिका ।
5.दूसरे विश्व युद्ध के युद्ध अपराधियों का विचारण किस स्थान पर किया गया था ?
उत्तर-न्यूरेमबर्गसंयुक्त ।
6.राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को का मुख्यालय कहां है?
उत्तर- पैरिस फ्रांस में ।
7.संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर कहां स्वीकार किए गए थे?
उत्तर-सैन फ्रांसिस्को ।
8.अफीम युद्ध पश्चिमी शक्तियों और किसके बीच लड़े गए थे ?
उत्तर-चीन के ।
9.स्पार्टा शहर किस देश में स्थित है ?
उत्तर-यूनान में ।
10.उगते हुए सूर्य का देश किसे कहा जाता है ?
उत्तर-जापान ।
11.पाइथागोरस का संबंध किससे है ?
उत्तर-गणित से ।
12. अमेरिकी स्वतंत्रता घोषणापत्र पर कितने व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे ?
उत्तर-56 ।
13.अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के समय अमेरिकी सेना के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर-जॉर्ज वाशिंगटन ।
14.ट्रेफलगार के युद्ध में नेपोलियन किस देश से हार गया था ?
उत्तर-इंग्लैंड ।
15.नेपोलियन का अर्थ क्या है ?
उत्तर-घाटी का शेर।
16.किस संधि के फल स्वरुप राइन संघ की स्थापना की गई थी ?
उत्तर-प्रेसबर्ग की संधि।
आधुनिक भारत का इतिहास
1.साल 1960 में सरकार जन बिल्ली की हत्या लंदन में किसने की थी ?
उत्तर- एम एल धींगरा ।
2. 1882 में ब्रिटिश सरकार द्वारा गठित किए गए भारतीय शिक्षा आयोग के चेयरमैन कौन थे ?
उत्तर-डब्ल्यू डब्ल्यू हंटर ।
3.जेम्स अगस्त हिक्की को भारत में किस अन्य नाम से जाना जाता है ?
उत्तर-भारतीय प्रेस के पिता फादर ऑफ इंडियन प्रेस ।
4.पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव अंग्रेज के किस अधिवेशन में पास किया गया था ?
उत्तर-लाहौर।
5.दूसरा विश्व युद्ध 1939 में किस तारीख से प्रारंभ हुआ था ?
उत्तर-1 सितंबर 1939.
6.हाउस ऑफ कॉमंस में चुने जाने वाले भारत के पहले व्यक्ति कौन थे ?
उत्तर-दादा भाई नौरोजी।
7.1960 के सूरत अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष किसे चुना गया था ?
उत्तर-दादा भाई नारोजी।
8.बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
उत्तर-पंडित मदन मोहन मालवीय।
9.अफगानिस्तान में किस साल राष्ट्रीय स्तर पर पहले चुनाव का आयोजन किया गया था ?
उत्तर-1965.
10.भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 को किस साल मंजूरी मिली थी ?
उत्तर-18 जुलाई 1947 ।
11.किस गवर्नर जनरल ने अफगानिस्तान
के प्रति फॉरवर्ड पॉलिसी की नीति को अपनाई थी ?
उत्तर-लॉर्ड एलेन बोरो ।
13.गीता रहस्य नामक पुस्तक किस स्वतंत्रता सेनानी द्वारा लिखी गई है ?
उत्तर-बाल गंगाधर तिलक।
14.झंडा सत्याग्रह के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है ?
उत्तर-नागपुर ।
15.मुस्लिम लीग के पहले अध्यक्ष किसे चुना गया था ?
उत्तर-नवाब विकार उल मुल्क मुस्ताक फैन हुसैन ।
16.प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस 16 अगस्त 1946 को किसके द्वारा मनाई गई थी ?
उत्तर-मुस्लिम लीग ।
17.होम रूल आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया था ?
उत्तर-एनी बेसेंट।
18.महाद सत्याग्रह का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था ?
उत्तर-डॉक्टर भीमराव अंबेडकर।
मध्यकालीन भारत का इतिहास
1.विजय नगर की कला का उत्कृष्ट नमूना क्या है ?
उत्तर-हम्पी ।
2.अष्टप्रधान किस प्रशासन का अंग है ?
उत्तर-मराठा ।
3.नादिर शाह के भारत आक्रमण के दौरान मुगल शासक कौन थे ?
उत्तर-मुहम्मद शाह ।
4.जिस समय विजयनगर साम्राज्य की स्थापना हुई उस वक्त दिल्ली के शासक कौन थे ?
उत्तर-मोहम्मद बिन तुगलक ।
5.जहांगीर महल किस किले में स्थित है ?
उत्तर-आगरा के किले में ।
6.इलाहाबाद का किला किसके द्वारा बनवाया गया है ?
उत्तर-अकबर ।
7.चर्या पद की रचना किसके द्वारा की गई थी और यह क्या है ?
उत्तर-चर्या पद की रचना महासिद्ध द्वारा की गई थी और यह एक बौद्ध ग्रंथ है ।
8.गजनी के महमूद ने कितनी बार भारत में आक्रमण किया है ?
उत्तर-17 बार ।
9.गजनी विद का अंतिम शासक कौन था ?
उत्तर-बहराम शाह ।
10.पृथ्वीराज चौहान ने तराइन के पहले युद्ध में किस राजा को हराया था ?
उत्तर-मुहम्मद गौरी ।
11.बलबन का तत्काल उत्तराधिकारी कौन था ?
उत्तर-कैकूबाद ।
12.जलालुद्दीन खिलजी के शासन के दौरान उनके आक्रमण के समय मंगोल सेना का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था ?
उत्तर-अब्दुल्ला ।
13.अभिनव चेहरा और दाग प्रणाली का आविष्कार किसके द्वारा किया गया है ?
उत्तर-अलाउद्दीन खिलजी ।
14.भारत में पोलो के खेल की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर-तुर्क ।
15.किस आश्रम को थम बस के नाम से जाना जाता है?
उत्तर-दादूपंथी आश्रम।
प्राचीन भारत का इतिहास
1.हड़प्पा सभ्यता के किस स्थान से खगोलीय वेधशाला का प्रमाण मिला है ?
उत्तर-धोलावीरा ।
2.गांधार का कला स्कूल किस वंश से संबंधित है ?
उत्तर-कुषाण ।
3.ऋग्वेद में सबसे ज्यादा उल्लिखित नदी कौन सी है?
उत्तर-सिंधु ।
4.चतुर्थ बौद्ध संगीति भारत के किस स्थान पर हुई थी ?
उत्तर-कश्मीर ।
5.कुमारसंभव की रचना कालिदास द्वारा की गई थी जिसमें कुमार का संबंध किससे बताया गया है ?
उत्तर-कार्तिकेय ।
6.विश्व का सुप्रसिद्ध ग्रेनाइट का मंदिर कहां स्थित है ?
उत्तर-तंजौर ।
7.भारतीय वाक्य सत्यमेव जयते किस ग्रंथ उपनिषद से लिया गया है ?
उत्तर-मुंडक उपनिषद ।
8.किस प्राचीन राजा ने सीलोन के राजा महेंद्र वर्मन को बोधगया में स्मारक बनाने की आज्ञा दी थी ?
उत्तर-समुद्रगुप्त
ने ।
9.भारत का नेपोलियन के नाम से किसे जाना जाता है ?
उत्तर-समुद्रगुप्त
को ।
10.गुप्त वंश के राजाओं की राजधानी का क्या नाम था ?
उत्तर-पाटलिपुत्र ।
11.गुप्त वंश में अंतिम राजा या शासक कौन थे ?
उत्तर-विष्णुगुप्त
।
12.ऋग्वेद के देवताओं में तूफान के देवता का क्या नाम है ?
उत्तर-मारुत ।
13.मथुरा किस महाजनपद की राजधानी थी ?
उत्तर-सूर्य सेन ।
15.हर्षवर्धन को किस राजा द्वारा पराजित किया गया था ?
उत्तर-पुलिकेशन द्वीत्तीय ।
पुरस्कार से जुड़े महत्वपुर्ण प्रश्न उत्तर
1.सावित्री खानोलकर पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ?
उत्तर-परमवीर चक्र ।
2.साल 2013 में स्थापित ग्लोबल पीस के लिए महाथिर पुरस्कार किस पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है ?
उत्तर-मलेशिया के प्रधानमंत्री ।
3.भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार किसके द्वारा स्थापित की गई थी ?
उत्तर-केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा ।
4.किस गैर - भारतीय ने भारत का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार भारत-रत्न प्रदान किया था ?
उत्तर-नेलसन मंडेला को ।
5. युद्ध में वीरता दिखाने के लिए सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार क्या है ?
उत्तर-परमवीर चक्र ।
6.सबिन पुरस्कार को किसके संरक्षण के लिए दिया जाता है ?
उत्तर-उभयचर ।
7.किस साल अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत की गई थी?
उत्तर-1961।
8.किस क्षेत्र में कुल पुलित्जर पुरस्कार दिया जाता है ?
उत्तर-पत्रकारिता ।
9.विश्व का कौन सा संगठन विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए कलिंग पुरस्कार देता है ?
उत्तर-यूनेस्को ।
10.रमन मैगसेसे पुरस्कार किस पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में दिया जाता है ?
उत्तर-फिलीपींस के राष्ट्रपति ।
11.किस पुरस्कार को वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार के रूप में जाना जाता है ?
उत्तर-सही उपजीविका पुरस्कार ।
12.निम्न में से कौन सा पुरस्कार पत्रकारों को दिया जाता है ?
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
मेघदूत पुरस्कार
जमुनालाल बजाज पुरस्कार
चमेली देवी जैन पुरस्कार
उत्तर-चमेली देवी जैन पुरस्कार।
13.गणितज्ञ नोबेल पुरस्कार के रुप में किस पुरस्कार को जाना जाता है ?
उत्तर-हाबिल पुरस्कार ।
14.धनवंतरी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
उत्तर-दवा ।
15.वह कौन सा पुरस्कार है जो केवल एक ही व्यक्ति को दिया जाता है ?
उत्तर-ज्ञानपीठ पुरस्कार ।
16.बुकर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
उत्तर-कथा और लेखन ।
कोरोनावायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. कोरोनावायरस की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर-दिसंबर 2019 चीन के वुहान से शुरुआत हुई थी।
2. कोरोनावायरस का ऑफिशियल नाम क्या है?
उत्तर- कोविड-19 कोरोनावायरस डिजीज ।
3.डब्ल्यूएचओ ने कोरोनावायरस को वैश्विक महामारी कब घोषित कि?
उत्तर- 11 मार्च 2020 को ।
4.कोरोनावायरस मनुष्य के शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
उत्तर-फेफड़ा ।
5.भारत में कोरोनावायरस का पहला मामला कहां दर्ज किया गया था ?
उत्तर-केरल में ।
6. दुनिया का सबसे पहला मास्क मुक्त करने वाला देश कौन सा था ?
उत्तर-इजरायल ।
7.कोरोनावायरस से भारत में पहली मौत कहां हुई थी ?
उत्तर-कर्नाटक में ।
8.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू कब लगाई थी ?
उत्तर-22 मार्च 2020 ।
9.भारत में पहला लॉकडाउन कब हुआ था ?
उत्तर-25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 को 21 दिन के लिए ।
10.भारत में कोरोना को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य कौन सा था ?
उत्तर-हरियाणा ।
11.भारत की पहली कोरोनावायरस टीका कौन सी थी ?
उत्तर-भारत की पहली कोरोनावायरस
टीका को-वैक्सीन थी जो कि भारत बायोटेक एवं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर थी।
12. को-विशिल्ड का निर्माण कहां हुआ था ?
उत्तर-ऑक्सफोर्ड एस्ट्रोजेनिका सिरम इंस्टीट्यूट।
13.भारत में कोविड-19 टिकाकरण अभियान की शुरुआत कब हुई थी ?
उत्तर-16 जनवरी 2021।
14. वंदे भारत मिशन क्या है ?
उत्तर-कोरोना काल के दौरान विदेश में फंसे 14800 भारतीय नागरिकों को घर लाने के लिए यह अभियान चलाया गया था।
भारत के महत्वपूर्ण योजना से जुड़े प्रश्न उत्तर
1.एक स्टेशन एक उत्पाद योजना का संबंध किससे है ?
उत्तर-रेलवे से ।
2.केंद्र सरकार की किस योजना में आधार नंबर को राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा ?
उत्तर-वन नेशन वन राशन कार्ड योजना।
3.किस राज्य ने अम्मा और बहिनी योजना की शुरुआत की है ?
उत्तर-असम ।
4.किस मंत्रालय द्वारा कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव अभियान शुरू किया गया है ?
उत्तर-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ।
5.किस राज्य द्वारा कौशल्या मातृत्व योजना की शुरुआत की गई है ?
उत्तर-छत्तीसगढ़ ।
6.मातृशक्ति उद्यमिता योजना किससे संबंधित है और किस राज्य ने इसकी शुरुआत की है?
उत्तर-हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को उद्यमिता दिलाने के लिए सहायता देना है ।
7.वित्त मंत्री ने किस राज्य में माई पैड माई राइट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है ?
उत्तर-त्रिपुरा ।
8.मिशन वात्सल्य किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है ?
उत्तर-महाराष्ट्र ।
9.उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तर- ग्रामीण स्थानों पर जरूरत के भवनों का निर्माण करना है।
10.स्वक्ष योजना की पहल किस राज्य सरकार द्वारा की गई है ?
उत्तर-आंध्र प्रदेश।
11. दिल्ली सरकार द्वारा 1000000 छात्रों को उचित मार्गदर्शन के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है?
उत्तर- देश के मेंटर कार्यक्रम ।
12.बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना की शुरुआत कहां हुई थी ?
उत्तर-पानीपत हरियाणा।
संयुक्त राष्ट्र संघ से जुड़े प्रश्न उत्तर
1.संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना किस साल हुई थी?
उत्तर- 24 अक्टूबर 1945 को ।
2.संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां है?
उत्तर- न्यूयॉर्क में ।
3.संयुक्त राष्ट्र देशों की संख्या कितनी है?
उत्तर- 193 देश ।
3.193 वें देश कौन सा है जो संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा है?
उत्तर- दक्षिण सूडान ।
4. संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य किस साल बना था?
उत्तर- 11 जुलाई 2011 को ।
5.संयुक्त राष्ट्र का बजट पर विचार और उसे अनुमोदित करने की जिम्मेदारी किसके ऊपर होती है?
उत्तर- महासभा के ऊपर ।
6.संयुक्त राष्ट्र संघ की बजट कौन पेश करता है?
उत्तर- संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव।
7.संयुक्त राष्ट्र चार्टर को अनुमोदित करने वाला विश्व का कौन सा देश था?
उत्तर- Niceraga ।
8.संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर- विश्व शांति और सुरक्षा की स्थापना।
9.भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हस्ताक्षर करने वाले भारत के अधिकृत प्रतिनिधि का क्या नाम है?
उत्तर- रामास्वामी मुदलियार ।
10. विश्व में सामूहिक सुरक्षा की व्यवस्था कौन प्रदान करता है?
उत्तर- संयुक्त राष्ट्र संघ।
11.संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
उत्तर- विजय लक्ष्मी पंडित ।
12.सबसे पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक कब आयोजित की गई थी ?
उत्तर- 10 जून 1946 ।
13.संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर साइन करने के लिए इंटरनेशनल सम्मेलन कब आयोजित किया गया था ?
उत्तर- 26 जून 1945 को।
विज्ञान से जुड़े जीके प्रश्न-उत्तर
1.खून का थक्का बनाने के लिए कौन सा विटामिन सहायक है ?
उत्तर- विटामिन K ।
2.मक्खियों के प्रजनन कौन सा प्रबंध कहलाया जाता है ?
उत्तर- एपीकल्चर।
3.खट्टे फलों में कौन सा अमल मौजूद होता है ?
उत्तर- साइट्रिक एसिड
4.क्लोरोफ्लोरोकार्बन को किस और अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर- फ्रीऑन ।
5.सोना को घोलने वाला एकमात्र अमल क्या कहलाता है ?
उत्तर- अम्लराज।
6.फल विज्ञान के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
उत्तर- पोमोलॉजी ।
7.कौन से दो रंगों के मिलन से हरा रंग तैयार किया जाता है?
उत्तर- नारंगी और बैगनी ।
8.एटमॉस्फियर में उपस्थित कुल गैसों का कितना पर्सेंट नाइट्रोजन है ?
उत्तर- 78 परसेंट ।
9.ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने वाला हार्मोन क्या कहलाता है ?
उत्तर- इंसुलिन।
10.चेचक किसके कारण होता है ?
उत्तर- वायरस ।
11.शरीर में सबसे व्यस्त अंग कौन सा है ?
उत्तर-दिल हार्ट
12. घरेलू एवं बेकरी में उपयोग किए जाने वाले बेकिंग सोडा क्या है ?
उत्तर-सोडियम बाई कार्बोनेट।
13.पेसमेकर का क्या काम होता है ?
उत्तर-दिल की धड़कन या गति को नियंत्रित करना।
14.अनुवांशिकता के नियम का खोज किसने किया था?
उत्तर- ग्रेगरी मेंडल ने।
15.ताजमहल किसके कारण दुष्ट प्रभावित हो रहा है ?
उत्तर-एसिड रेन के कारण।
16.चाय में मौजूद उत्तेजक का क्या नाम है?
उत्तर- कैफिन।
17.विटामिन ए का रसायनिक नाम को कहा जाता है ?
उत्तर-रेटिनोल।
18.सांप का जहर क्या है ?
उत्तर-प्रोटीन ।
19.मानव शरीर में सबसे ज्यादा क्या पाया गया है ?
उत्तर-ऑक्सीजन।
18.हास्य का रसायनिक नाम को क्या कहा जाता है?
उत्तर- नाइट्रस ऑक्साइड।
पर्यावरण से जुड़े प्रश्न उत्तर
1.पौधे के किस भाग में अफीम पाया जाता है?
उत्तर- पोस्ता
2. मंडला प्लांट जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
उत्तर- मध्य प्रदेश
3.जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान कहां है ?
उत्तर- पश्चिम बंगाल
4.किस राज्य में इंदिरा गांधी वन्य जीव अभ्यारण की स्थापना की गई है ?
उत्तर- तमिलनाडु
5. रातापानी टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
उत्तर- मध्य प्रदेश स्टील
6.साल 1952 में विशाल कोहरा किस शहर में हुआ था ?
उत्तर- लंदन
7.भारत की पहली ट्रांसजेनिक फसल कौन सी है ?
उत्तर- बीटी कॉटन
8.नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की स्थापना भारत में कब हुई थी?
उत्तर- साल 2006
9.विश्व में क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट किस देश ने किया है ?
उत्तर- चीन
10.बाघ संरक्षण पर पहली सरकारी मीटिंग कहां आयोजित की गई थी ?
उत्तर- काठमांडू
11. किस ग्रह पर ग्रेट रेड स्पॉट की खोज की गई है ?
उत्तर- बृहस्पति
12.राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण कहां स्थित है ?
उत्तर- चेन्नई
13.साइलेंट वैली नेशनल पार्क किस राज्य में है ?
उत्तर- केरल
14.विश्व में पहला ओजोन परत संरक्षण की सम्मेलन कहां आयोजित की गई थी ?
उत्तर- वियना
15. पौधे के किस भाग से दालचीनी मसाला निकाला जाता है?
उत्तर- छाल
भारत के भूगोल के उपर जी.के प्रश्न उत्तर
1.लूनी नदी का अंत कहां होता है ?
उत्तर-कच्छ के रण में ।
2.भारत का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा केंद्र कौन सा है क्षमता के आधार पर ?
उत्तर-तारापुर परमाणु ऊर्जा केंद्र महाराष्ट्र ।
3.भारत का सबसे लंबा हाईवे कौन सा है ?
उत्तर-एनएच 44 ।
4.पश्चिम सिक्किम की राजधानी क्या है ?
उत्तर-मंगन।
5. त्रिपुरा की कौन सी सीमा बांग्लादेश से लगती है ?
उत्तर-उत्तरी दक्षिणी और पश्चिमी यह तीनों सीमा।
6. भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
उत्तर- माहे ।
7. कौन सी नदी गंगा में सबसे आखरी में मिलती है ?
उत्तर-भागीरथ।
8.सबसे ज्यादा पोस्ट गार्ड स्टेशन भारत के किस राज्य में स्थापित किए गए हैं ?
उत्तर-आंध्र प्रदेश ।
9.110 किलोमीटर लंबी एक्चुअल ग्राउंड पोजीशन लाइन किसके निकट स्थित है?
उत्तर- सियाचिन ग्लेशियर ।
10.हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद कहां है ?
उत्तर-दिल्ली।
भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर
1.सामाजिक आर्थिक योजना किस सूची का हिस्सा है?
उत्तर- समवर्ती सूची ।
2.किसने 1979 की कृषि और ग्रामीण विकास के लिए संस्थागत ऋण के लिए व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए एक समिति की अध्यक्षता की थी और जिस में नाबार्ड की स्थापना की परामर्श और दी थी?
उत्तर- बी श्रीनिवासन ।
3.कोयंबतूर तिरूपुर में कौन सा प्रमुख उद्योग है ?
उत्तर- टेक्सटाइल उद्योग है।
4. नेशनल सैंपल सर्वे संगठन की स्थापना किसके द्वारा हुई थी ?
उत्तर- प्रो. पी. सी. महलानोब्स।
5.एकाधिकारवादी और प्रतिबंध व्यापार एमआरआरपी अधिनियम किस साल लागू हुआ था ?
उत्तर- 1970 ।
6.आरबीआई की राष्ट्रीय आवास बैंक में कितने परसेंट हिस्सेदारी है ?
उत्तर- 49 परसेंट ।
7. बचत की सही परिभाषा क्या है ?
उत्तर- आय-कुल खर्च ।
8.पेपर गोल्ड शब्द किस चीज से संबंधित है?
उत्तर- विशेष रेखा - चित्र अधिकार ।
9.भारतीय रॉबस्टा किस फसल की कैटेगरी है?
उत्तर- कॉफी।
10. दत्त कमेटी किस चीज से संबंधित है?
उत्तर- औद्योगिक लाइसेंसिंग।
खेल से जुड़े प्रश्न उत्तर
1.सुल्तान अजलान शाह कप किस खेल से जुड़ा हुआ है?
उत्तर- हॉकी
2.सचिन तेंदुलकर ने अपना 100वां शतक किस देश के खिलाफ खेलते हुए पूरा किया था ?
उत्तर- बांग्लादेश
3.एग्रीकल्चर शॉट किस खेल से जुड़ा हुआ है?
उत्तर- क्रिकेट
4.The World Beneath His Feet नामक शीर्षक किस खिलाड़ी की जीवनी है ?
उत्तर- पुलेला गोपीचंद
5.ओलंपिक लोगों का अर्थ क्या है ?
उत्तर- निरंतरता
6.डेविस कप के जैसे महिलाओं का टूर्नामेंट का क्या नाम है ?
उत्तर- फेड कप
7.सैंडी स्टॉर्म किस क्रिकेटर की आत्मकथा है?
उत्तर- संदीप पाटिल
8.विजयलक्ष्मी किस खेल से जुड़ा हुआ है?
उत्तर- शतरंज
9.भारत के राष्ट्रीय खेल का क्या नाम है?
उत्तर- हॉकी
10. वर्तमान (साल 2022 में )में बीसीसीआई के अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर- सौरव गांगुली
भारतीय संविधान से जुड़े प्रश्न उत्तर
1. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम करने वाले व्यक्ति को हाईकोर्ट में कम से कम कितने साल तक वर्क एक्सपीरियंस
होना चाहिए ?
उत्तर-10 साल ।
2.अनिवार्य वस्तु अधिनियम किस साल पास हुआ था ?
उत्तर-1955 .
3.भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद का यह कहना है कि सभी सार्वजनिक जगह सभी नागरिकों के लिए है ?
उत्तर-अनुच्छेद (15) 2.
4. संसदीय व्यवस्था भारत में किस देश के संविधान से ली गई है ?
उत्तर-ब्रिटेन ।
5. नागरिकता अधिनियम कब लागू हुआ था ?
उत्तर-1955।
6. अस्पृश्यता का अंत भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर-अनुच्छेद 17 ।
7.राष्ट्रपति वित्तीय आपातकाल संविधान फाइनेंशियल एमरजैंसी कांस्टीट्यूशन को किस अनुच्छेद के तहत लगा सकता है?
उत्तर-अनुच्छेद 360 ।
8. कि साल महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय नीति कब पास हुई थी?
उत्तर-2002।
9.भारतीय रष्ट्रीय एकता परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
उत्तर-प्रधानमंत्री।
10. लोकसभा भंग करने की शक्ति किसके पास होती है?
उत्तर-प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया।
भारतीय संस्कृति से जुड़े प्रश्न उत्तर
1.नुआखाई किस राज्य का प्रमुख त्योहार है ?
उत्तर- उड़ीसा
2. उड़ीसा राज्य के लोक नृत्य का क्या नाम है?
उत्तर- घुमुरा
3. किस राज्य में कंबल खेल खेला जाता है?
उत्तर- कर्नाटक
4.किस राज्य के संप्रदाय को सीतापति संप्रदाय कहा जाता है?
गुजरात
5.किस राज्य में महल नगर है?
हिमाचल प्रदेश
6.दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर किस देवता के लिए समर्पित है?
स्वामीनारायण
7.एलीफेंटा की गुफाएं किस देवता के लिए समर्पित है?
शिव जी
8.महाबलीपुरम में स्थित पल्लव के पास एक चट्टानी में सबसे बड़ा चट्टानी किसका है ?
धर्मराज युधिष्ठिर
9.वह कौन सा विष्णु का अवतार है जिससे एक कला में महासागर से पृथ्वी को लाने के रूप में दर्शाया गया है ?
वराह
10. मशहूर पंडवानी गायक तीजन बाई किस राज्य से संबंधित है?
छत्तीसगढ़
1. मैग्सेसे अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय कौन थे
विनोबा भावे
2. स्वांग किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य कला है
हरियाणा
3.भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं
25
4.तंबाकू पर पूरा प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है
भूटान
5.भारत का संवैधानिक मुखिया कौन है
राष्ट्रपति
6.भारत में जिप्सम का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन कहां होता है
राजस्थान
7.ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना पहला कारखाना कहां खोला था
सूरत में
8.किसी भारतीय एथलीट को उड़न परी के नाम से जाना जाता है
पीटी उषा
9.भारत में आर्य समाज की स्थापना कब की गई थी
1875
10.भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कहां है
ट्रांबे मुंबई
11.खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी
गुरु गोविंद सिंह
12.किस खेल में चाइनामैन शब्द का प्रयोग किया जाता है
क्रिकेट
13.दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट का मैदान का नाम बदलकर क्या रखा गया है
नरेंद्र मोदी स्टेडियम
15.आरबीआई के लोगों में कौन सा पेड़ है
ताड़ का पेड़
16आई पी का पूरा नाम क्या है
इंटरनेट प्रोटोकोल
17.शतरंज के बोर्ड में कितने वर्ग होते हैं
64
18.भारत के किस राज्य का राजभाषा अंग्रेजी है
नागालैंड
19. बंदीपुर सेंचुरी किस राज्य में स्थित है
कर्नाटक
20.किस मुगल शासक ने दीन - ए - इलाही धर्म चलाया था
अकबर
21.भारतीय संविधान का पहला संशोधन कब किया गया था
1951
22.भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
23.सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बौद्ध धर्म अपना लिया था
कलिंग युद्ध
24.कौन सा खनिज हृदय की धड़कन को कंट्रोल करता है
पोटैशियम
25.मलेरिया किस पौधे से लिया जाता है
सिनकोना
26.किस संविधान संशोधन के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को लागू की गई थी
73वें संविधान संशोधन के दौरान
27.अगर भारत का राष्ट्रपति इस्तीफा देना चाहता है तो वह अपना इस्तीफा किसे सौंपेगा
उपराष्ट्रपति को
28.प्रोटॉन की खोज किसने की थी
रदरफोर्ड
29.शांतिनिकेतन की स्थापना किसने की थी
रविंद्र नाथ टैगोर ने
30.अर्थशास्त्र के क्षेत्र में पहला नोबेल पुरस्कार कब मिला था
1969
40.भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिया गया है
संयुक्त राज्य अमेरिका से
41.भारत का सबसे लंबा नेशनल हाईवे कौन सा है
नेशनल हाईवे 7 (NH7)
42. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहां है
जेनेवा
43. भारत का राष्ट्रगान पहली बार कब गाया गया था
1911
44.यूपीएससी की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी
रोज मिलियन बैथ्यू
45. सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी
मीरा साहिब फातिमा बीबी
46.असहयोग आंदोलन को और किस अन्य नाम से जाना जाता है
सविनय अवज्ञा आंदोलन
47. महान चिकित्सक चरक भारत के किस शासक के दरबार में थे
कनिष्क
48.मुस्लिम लीग और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच लखनऊ समझौता किस साल हुआ था साल
1916 में
50.भारत की किस राज्य की सीमा नेपाल, चीन और भूटान तीनों देशों से मिलती है
सिक्किम
51.कौन सी खाड़ी भारत और श्रीलंका को एक दूसरे से अलग करती है
मन्नार की खाड़ी
52.मय्यमार देश की मुद्रा कौन सी है
क्यात
53.पशुओं का सबसे बड़ा मेला भारत में किस राज्य में लगता है
बिहार में
54. किस मौर्य शासक के शासन के दौरान तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया था
सम्राट अशोक
55.अंडमान निकोबार दीप समूह में कितने द्वीप मौजूद हैं
324
56. महाबलीपुरम के रथ मंदिर का निर्माण किस शासक ने करवाया था
नरसिंहवर्मन
57.भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी को ओलंपिक खेल में कौन से साल शामिल किया गया था
1928
58.चंद्रमा और पृथ्वी के बीच लगभग कितनी दूरी है
3850000 किलोमीटर
60. मध्यप्रदेश के पन्ना के खाने किस लिए फेमस है
हीरा के लिए
61. जय जवान जय किसान जय विज्ञान का नारा किस राजनैतिक नेता ने दिया था।
अटल बिहारी वाजपेयी ने
62.सुंदरलाल बहुगुणा का संबंध कौन से आंदोलन से संबंधित है
चिपको आंदोलन
63.पेंसिल की लीड किस तत्व से बनाई जाती है
ग्रेफाइट
64.पोलो खेलते हुए किस भारतीय शासक की मृत्यु हो गई थी
कुतुबुद्दीन ऐबक
65.विश्व के किस देश को उगते हुए सूर्य की भूमि कहा जाता है
जापान
66.सफेद क्रांति के जनक कौन हैं
डॉ वर्गीज कुरियन
67.भारत के राष्ट्रीय जलीय जीव कौन से है
गंगा डॉल्फिन
68. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ था
चीन
69.किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान से हटा दिया गया था
संपत्ति का अधिकार
70.पहली बार क्रिकेट विश्व कप किस देश ने जीता था
वेस्टइंडीज
71. भारत के किस शासक को नेपोलियन कहा जाता है
समुद्रगुप्त
72.वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन कहां स्थित है
जेनेवा स्वीटजरलैंड
में
73. भारत और पाकिस्तान की सीमा रेखा को किस नाम से जाना जाता है
रेड क्लीफ लाइन
75. विश्व का सबसे ऊंचा पठार कौन सा है
तिब्बत का पामीर पठार
76.ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी
कर्णम मल्लेश्वरी
78.संस्कृत व्याकरण के जनक कौन हैं
महर्षि पाणिनि
79.रूस की संसद का नाम क्या है
ड्यूमा
80.दुनिया की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन सी है
एंडीज पर्वत माला
81. कंप्यूटर को हिंदी भाषा में क्या कहा जाता है
संगणक
82.भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी
1 अप्रैल 1935 स्वतंत्रता पूर्व
83.एटीएम के अविष्कारक कौन हैं
जॉन शेफर्ड बैरन
84.कोशिका का पावर हाउस किसे कहते है.
माइटोकॉन्ड्रिया
85. भारत में साइमन कमीशन का आगमन किस साल हुआ था
3 फरवरी 1928
86.भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनने वाली महिला कौन थी
सुष्मिता सेन
87.हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी
दयाराम साहनी
89.ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है
साहित्य
90. रतौंधी बीमारी किस विटामिन के कमी के कारण होती है
विटामिन A
91. नई दिल्ली में साहित्य अकादमी की स्थापना किस साल हुई थी
1954
92.शक्ति स्थल समाधि स्थल किनका है
इंदिरा गांधी
93.जापान की संसद का नाम क्या है
डाइट
94. पंचायती राज व्यवस्था किस कमेटी से संबंधित है
बलवंत राय मेहता समिति
95.हॉकी के जादूगर से किस खिलाड़ी को जाना जाता है
मेजर ध्यानचंद
96. भोपाल गैस दुर्घटना का मुख्य कारण क्या था
मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव
97.कंचनजंगा पर्वत भारत के किस राज्य में है
सिक्किम
98.भारत सेवक समाज के संस्थापक का नाम क्या है
गोपाल कृष्ण गोखले
99.बौद्ध धर्म में त्रिरत्न कौन कौन से हैं
बुद्ध, धर्म, संघ
100.हीराकुंड बांध किस राज्य में है
उड़ीसा
101.टेलीफोन के आविष्कारक कौन हैं
अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
102 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी
सरोजिनी नायडू
103.भारत और पाकिस्तान के बंटवारे किस योजना के अंतर्गत हुआ था
माउंटबेटन योजना
104.आईने अकबरी किताब के लेखक का क्या नाम है
अबुल फजल
105. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी
साल 1872 में
106. संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार का मुख्यालय कहां है
जिनेवा
107.नेशनल साइंस डे कब मनाया जाता है
28 फरवरी
108.राष्ट्रगान गाने की कुल अवधि कितनी है
52 सेकंड
109.माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला का नाम क्या है
संतोष यादव
110.भारत में सशस्त्र बलों की सर्वोच्च सेनापति कौन है
राष्ट्रपति
111. विश्व के सबसे घने जंगल का नाम बताइए?
उत्तर- अमेज़न वर्षा- वन
112. किस त्योहार को रंगों का त्योहार कहा जाता है?
उत्तर- होली
113. समद्विबाहु त्रिभुज क्या है?
उत्तर- एक त्रिभुज जिसमें दो भुजाओं की लंबाई समान होती है या दो भुजाएँ बराबर होती हैं।
114. पौधे किस प्रकार की गैस अवशोषित करते हैं?
उत्तर- कार्बन डाइआक्साइड
115.लीप ईयर में फरवरी महीने में कितने दिन होते हैं?
उत्तर- 29 दिन
116. पृथ्वी की सबसे लंबी नदी का नाम बताइए?
उत्तर- नील
117. सबसे छोटे महाद्वीप का नाम बताइए?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया
118.पृथ्वी के लिए ऊर्जा का प्रमुख स्रोत कौन सा है?
उत्तर- सूरज
119. एंटी क्लॉक वाइज बाएं या दाएं कौन सी तरफ होता है?
उत्तर- बाएं
120. पृथ्वी के निकटतम ग्रह का नाम बताइए?
उत्तर- बुध
121. किस त्योहार को प्रकाश पर्व के रूप में जाना जाता है?
उत्तर- दिवाली
122. विश्व की छत के नाम से जानी जाने वाली जगह का नाम बताएं?
उत्तर- तिब्बत
123. भारत के पहले प्रधान मंत्री कौन थे?
उत्तर- पंडित जवाहरलाल नेहरू
124. भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री कौन हैं?
उत्तर- इंदिरा गांधी
125. भारत का पहला नागरिक कौन है?
उत्तर- भारत के राष्ट्रपति
126. पृथ्वी के वायुमंडल में कितनी परतें हैं?
उत्तर- पांच।
127. गाय हमें क्या देती है?
उत्तर- दूध
128. मानव शरीर में सबसे बड़ी हड्डी कौन सी है?
उत्तर- फीमुरु
129. मनी प्लांट किस प्रकार का पौधा है?
उत्तर- पर्वतारोही
130. मेंढक द्वारा बनाई गई ध्वनि क्या है?
उत्तर- क्रोक क्रोक
131. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी का क्या नाम है?
उत्तर- स्टेप्स
132. वायुमंडल में कितनी परतें हैं?
उत्तर- 5
133. चिकित्सा के जनक कौन हैं?
उत्तर - आचार्य चरक
134. एक सेंटीमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं?
उत्तर- 10 मिमी
135. पृथ्वी पर उपलब्ध सबसे कठोर पदार्थ का नाम बताइए?
उत्तर- हीरा
136. एक ऐसी आकृति का नाम बताइए जिसमें दस भुजाएँ हों?
उत्तर- दसभुज
137. विश्व के सबसे बड़े महासागर का नाम बताइए?
उत्तर- प्रशांत महासागर
138. माइक्रोसॉफ्ट के वास्तविक संस्थापक कौन हैं?
उत्तर- बिल गेट्स और पॉल जी एलन
139. सापेक्षता का सिद्धांत किसने दिया?
उत्तर- अल्बर्ट आइंस्टीन
140. हमारे राष्ट्रपिता
कौन हैं?
उत्तर- महात्मा गांधी
141. सबसे पहले एक्स-रे की खोज किसने की थी?
उत्तर- विल्हेम रोएंटजेन
142. गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियम किसने दिया था ?
उत्तर- आइज़ैक न्यूटन
143. दूरबीन क्या है?
उत्तर- एक दूरबीन एक ट्यूब के आकार का एक उपकरण है जिसके अंदर कांच के विशेष टुकड़े (लेंस) होते हैं। यह उन चीजों को बनाता है जो दूर से बड़ी और निकट दिखाई देती हैं।
144. पृथ्वी के एक प्राकृतिक उपग्रह का नाम बताइए?
उत्तर- चांद
145. संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय खेल का नाम बताइए?
उत्तर- बेसबॉल
146. घड़ी का आविष्कार किसने किया?
उत्तर- पीटर हेनलेन
147. विश्व के सबसे बड़े 'लोकतंत्र' का नाम बताइए?
उत्तर- भारत
148. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?
उत्तर- स्टेपीज़ (कान की हड्डी)
150. उगते सूरज की भूमि के नाम से जाने जाने वाले देश का नाम बताएं?
उत्तर- जापान
151. बिजली का आविष्कार किसने किया?
उत्तर- बेंजामिन फ्रैंकलिन
152. किस महाद्वीप को 'अंधेरे' महाद्वीप के रूप में जाना जाता है?
उत्तर- अफ्रीका
153. लाल ग्रह के नाम से जाने जाने वाले ग्रह का नाम बताएं?
उत्तर- मंगल ग्रह
154. "मालगुडी डेज़" किसने लिखा था?
उत्तर- आर के नारायण
155. उस गैस का नाम बताइए जो गुब्बारों में भरी जाती है?
उत्तर- हीलियम
156. गंगा नदी बनाने के लिए देवप्रयाग में कौन सी दो नदियाँ मिलती हैं?
उत्तर- अलकनंदा और भागीरथी नदियाँ
1.भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है ?
उत्तर-मोर ।
2.भारत का राष्ट्रीय प्राणी कौन सा है ?
उत्तर-शेर ।
3.एसएएआरसी की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर- 1985 ।
4.भारत में प्रमुख कितने त्योहार मनाए जाते हैं?
उत्तर-36 प्रमुख त्योहार ।
5.भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर- राजेंद्र प्रसाद।
6.लौह पुरुष के नाम से किसे जाना जाता है?
उत्तर-सरदार वल्लभभाई पटेल ।
7.नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा कब की थी?
उत्तर- 8 नवंबर 2016 ।
8.इसरो का पूरा नाम क्या है?
उत्तर-इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
।
9.एचएससी एग्जाम कौन सी कक्षा में दी जाने वाली परीक्षा है?
उत्तर-12वीं ।
10.वर्ल्ड वॉर 2 कब से कब तक चला था?
उत्तर-1939 से 1945।
11.वर्ल्ड वॉर 1 में कितने देशों ने भाग लिया था?
उत्तर-30 ।
12.रिलायंस कंपनी के मालिक कौन है?
उत्तर-मुकेश अंबानी।
13.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर-8 मार्च।
14.एनी बेसेंट ने कौन सा अखबार स्थापित किया था?
उत्तर-न्यू इंडिया।
15.कोरोनावायरस की पहली केस भारत में कब और कहां पाई गई थी?
उत्तर-जनवरी 2020, केरल में।
16. भारत में कितने राज्य हैं?
उत्तर- 28 राज्य
17. भारत में कितने केंद्र शासित प्रदेश हैं?
उत्तर- 8 केंद्र शासित प्रदेश
18. एक मिलेनियम में कितने साल होते हैं?
उत्तर- 1,000 साल
19. चंद्रमा पर चलने वाले पहले व्यक्ति का नाम बताएं?
उत्तर- नील आर्मस्ट्रांग
20. विश्व के महासागरों के नाम बताइए?
उत्तर- अटलांटिक, प्रशांत, भारतीय, आर्कटिक और दक्षिणी (अंटार्कटिक) महासागर।
21. सूर्य की ऊर्जा का कारण क्या है?
उत्तर- हाइड्रोजन और हीलियम का संलयन।
22. सूर्य के निकटतम ग्रह कौन सा है?
उत्तर- बुध
23. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
उत्तर- 8 मिनट 20 सेकंड।
24. हमारे सौर मंडल के ग्रहों के नाम बताइए।
उत्तर- बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून।
25. पृथ्वी के सबसे निकट का ग्रह कौन सा है?
उत्तर- शुक्र।
26. पृथ्वी से सबसे दूर का ग्रह कौन सा है?
उत्तर- नेपच्यून।
27. पृथ्वी के कितने चंद्रमा हैं?
उत्तर- एक
28. किस ग्रह में सबसे अधिक चंद्रमा हैं?
उत्तर- शनि
29. शनि के कितने चंद्रमा हैं?
उत्तर- 82
30. हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा चंद्रमा कौन सा है?
उत्तर- गेनीमेड